झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साहित्यकार निलोत्पल मृणाल की भूख हड़ताल खत्म, सड़क मरम्मत को लेकर किया था अनशन - दुमका में साहित्यकार निलोत्पल मृणाल

दुमका में जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए साहित्य अकादमी से सम्मानित साहित्यकार निलोत्पल मृणाल ने 48 घंटे की भूख हड़ताल खत्म की. यह भूख हड़ताल आज अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया. वहीं, 24 घंटे में सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराने का भी आश्वासन दिया.

Writer Nilotpal Mrinal hunger strike ends in Dumka
साहित्यकार निलोत्पल मृणाल की भूख हड़ताल खत्म

By

Published : Sep 11, 2020, 7:38 PM IST

दुमकाःजिले के खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर गुरुवार से 48 घंटे तक भूख हड़ताल में बैठे युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया. अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने जूस पिलाकर साहित्यकार का अनशन समाप्त कराया.

ये भी पढ़ें-झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना

एसडीओ ने धरना पर बैठे निलोत्पल मृणाल को आश्वस्त किया कि बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग की मरम्मत कार्य जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा. युवा साहित्यकार ने जिला में अवैध रूप से पत्थर और बालू का उत्खनन होता है जिससे ट्रकों में लोड कर बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग से होते हुए बिहार सहित अन्य राज्यों में भेजा जाता है. इस कारण सड़क पर अत्यधिक वाहनों का भार बढ़ जाने से सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई. इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं और जानमाल को भी भारी नुकसान हो रहा है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अवैध उत्खनन और ओवरलोडेड बालू और गिट्टी लदे ट्रक को रोका जाएगा और सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद साहित्यकार निलोत्पल मृणाल ने अपना अनशन तोड़ा और कहा कि फिर जरूरत पड़ी तो वे जनता को जागरूक करेंगे और सरकार तक जनता की मांग को पहुंचाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details