झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ पर तिल गुड़ चढ़ाकर भक्तों ने मांगी मन्नत

झारखंड में मकरसंक्रांति के मौके पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई. श्रद्धालु बाबा को तिल दही, चूड़ा, गुड़ का भोग लगाकर अपने परिवार के लिए मन्नत मांगते नजर आए.

Crowd in temples on Makar Sankranti
मकर संक्रांति पर मंदिरों में भीड़

By

Published : Jan 14, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 5:23 PM IST

दुमका: झारखंड में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर आज राज्य के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालु बाबा को तिल दही, चूड़ा, गुड़ का भोग लगाकर अपने परिवार के लिए मन्नत मांगते नजर आए.

ये भी पढे़ं-कोरोना के बीच आस्था की डुबकी, गंगा सागर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मकर संंक्रांति की तिथि को लेकर मतभेद: इस बार भक्तों में मकर संक्रांति की तिथि को लेकर अलग अलग विचार हैं. कहीं आज मनाया जा रहा है तो कहीं 15 जनवरी को मनाने की बात सामने आ रही है. दुमका में मकर संक्रांति को लेकर बाबा बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज झा पंडा ने बताया कि बासुकीनाथ और बैद्यनाथ धाम में आज ही ये पर्व मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने शिवलिंग पर तिल चूड़ा दही गुड़ का भोग लगाया है और सभी लोग इस पर्व को लेकर उत्साहित हैं.

देखें वीडियो

कोरोना का भी दिखा असर:मंदिरों में कोरोना संक्रमण का असर साफ देखा गया. मकर संक्रांति पर आने वाली भीड़ की तुलना में इस बार काफी कम संख्या में लोग बाबा दरबार आए. मंदिर पहुंचे भक्त भी कोरोना संक्रमण का ख्याल रखते नजर आए. दूसरे शहरों से भी आने वाले लोगों की संख्या काफी कम रही.

Last Updated : Jan 14, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details