दुमका: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड में पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन जारी है. इससे प्रतिदिन मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. दुमका के टीन बाजार चौक पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग काम की तलाश में पहुंचते हैं. काम करने के बाद इन्हें जो मजदूरी प्राप्त होती है, उससे परिवार का गुजर-बसर चलता है लेकिन अब इन्हें काम नहीं मिल रहा है.
दुमका: मजदूरों को नहीं मिल रहा प्रतिदिन काम, रोजी रोटी का संकट गहराया - दुमका में मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
झारखंड में लगे लॉकडाउन के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-दुमकाः हाट बंद कराने पहुंची पुलिस-दुकानदारों में हुई झड़प, 40 अज्ञात पर प्राथमिकी
मजदूर ने बताया कि वे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र से आए हैं. उन्हें उम्मीद है कोई व्यक्ति काम देगा लेकिन पिछले कई दिनों से ऐसा नहीं हो रहा है. वे लोग आस लगाकर आते तो हैं लेकिन काम नहीं मिल पाता है. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
जिला प्रशासन से मदद की गुहार
मजदूरों ने बताया कि इस लॉकडाउन में काम की कमी हो गई है, इसलिए कमाई बंद है. बावजूद इसके जिला प्रशासन की ओर से कुछ भी मदद नहीं की गई है. वे प्रशासन से राहत देने की गुहार लगा रहे हैं.