दुमका: नवरात्र के नौ दिन बीतने के बाद जिले में विजयादशमी के मौके पर महिलाओं ने जमकर सिंदूर की होली खेली और बड़े धूमधाम से नाचते-गाते मां को विदाई दी. इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने मां दूर्गा से अपने अच्छे भविष्य की कामना करते हुए अगले साल जल्दी आने की कामना की.
ये भी पढ़ें-रांची के 'GULLY BOY' ने खुद बनाई मां दुर्गा की प्रतिमा, गुल्लक से पैसे निकालकर की पूजा