झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में सरेंडर करने वाली महिला नक्सलियों ने सुनाई आपबीती, कहा- रोजाना होता रहा शारीरिक शोषण

दुमका में सरेंडर करने वाली महिला नक्सलियों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमें लालच देकर दस्ते में शामिल किया गया. इसके बाद हमारा लगातार शारीरिक शोषण होता रहा है.

दुमका में महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर

By

Published : Jun 17, 2019, 3:09 PM IST

दुमका: जिले में आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है. सरेंडर करने के बाद नक्सली महिला ने बताया कि दस्ते में उनका लगातार शारीरिक शोषण होता रहा है. लेवी का भी रुपया बाहर के नक्सली विजय दा और निशिकांत ले जाते थे. उन्हें लालच देकर दस्ते में शामिल किया गया, लेकिन किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई.

जानकारी देती महिला नक्सली

महिला नक्सलियों में पिसी दी और एक अन्य पर 5-5 लाख का इनाम घोषित है. नक्सलियों की सबजोनल कमांडर पिसी दी पर 15 नक्सली घटना के मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी महिला नक्सली पर 16 मामले दर्ज हैं.

दोनों महिला नक्सलियों पर पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड, लोकसभा चुनाव की पोलिंग पार्टी पर हमला कर 8 लोगों की हत्या जैसे बड़ी नक्सली वारदात के मामले शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details