दुमका:जिले के सरैयाहाट थाना के मंडलडीह गांव में शालू कुमारी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई (Woman murdered for dowry in Dumka). कहा जा रहा है कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मंडलडीह गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता 19 वर्षीय शालू कुमारी को उसके ससुराल वाले ने मौत के घाट उतार दिया. देवघर जिले के बुढई थाना क्षेत्र की शालू की शादी महज तीन महीने पहले 23 जून को सदानन्द शर्मा के साथ हुई थी. मंगलवार सुबह उसके पिता राजकिशोर को जानकारी मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:रामगढ़ में दहेज के लिए महिला की बेरहमी से हत्या, फरार ससुरालवालों की तलाश में पुलिस
एक लाख रुपये और बाइक की थी डिमांड:शालू के पिता राजकिशोर शर्मा का कहना है कि एक लाख रुपए और एक बाइक के लिए उनके दामाद और उसके पिता रघुवीर शर्मा सहित उनकी बेटी के ससुरालवाले लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. वह अक्सर यह जानकारी दे रही थी कि उसके साथ काफी गलत व्यवहार हो रहा है. जबकि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में अपनी शक्ति के अनुसार खर्च किया था. अब उनके पास इतने रुपए नहीं थे कि वे अपने दामाद और उसके परिवार वालों के दहेज की डिमांड पूरी कर सकें. उनकी मांग नहीं पूरी होने पर वे उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी.
दहेज हत्या का मामला दर्ज:मृतका के पिता ने थाना में अपने दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें मृतका के पति सदानंद शर्मा, ससुर रघुवीर शर्मा सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया है. मृतका शालू के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी के ससुराल वाले एक लाख रूपए और एक बाइक के लिए शालू को प्रताड़ित करते थे. मांग पूरी नहीं करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने की कार्रवाई:इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. सरैयाहाट थाना के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतका के पति सदानंद शर्मा और ससुर रघुवीर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई चल रही है.