झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली महिला की जान, तार गिरने से हुआ हादसा - दुमका में बिजली विभाग की लापरवाही

दुमका में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 11 हजार हाई वोल्टेज तार महिला के ऊपर गिर गया था. जिससे वो 15 मिनट तक झुलसती रही और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Woman dies due to electric shock in dumka
महिला की करंट लगने से मौत

By

Published : Jul 29, 2020, 5:29 PM IST

दुमकाःजिले के काठी कुंड थाना क्षेत्र हरिपुर घटवार टोला गांव की 65 वर्षीय मंजू देवी की बुधवार को करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह महिला पास के गांव से समान लेने गई थी. उसी दौरान 11 हजार हाईवोल्टेज तार उसके ऊपर टूट कर गिर गया. जिससे महिला की झुलस कर मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

हादसे के बाद दुकानदार काफी डर गया और अपनी दुकान बंद कर चला गया. मामले की जानकारी के बाद मृतक महिला का बेटा बिजली विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद विभाग ने लाइन को बंद कर दिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है, थाना प्रभारी का कहना है कि मृतका की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है, बेटा रतन राय के बयान पर मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details