झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: आग में झुलसी महिला, मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप - जामा थाना क्षेत्र

जामा थाना क्षेत्र के सिकटिया ग्राम में शनिवार की रात में एक महिला आग लगने से जल गई. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला दयाली महरा की पत्नी कल्पना देवी थी. मायके वाले ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सुसर ने दामाद और परिजनों के खिलाफ जामा थाना में मामला दर्ज कराया है. जामा थाना पुलिस ने पति और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Woman dies due to burn in dumka
महिला की मौत

By

Published : May 3, 2020, 7:55 PM IST

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के सिकटिया ग्राम में शनिवार की रात में एक महिला आग लगने से जल गई. इसके बाद महिला को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

महिला दयाली महरा की पत्नी कल्पना देवी थी. मायके वाले ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सुसर ने दामाद और परिजनों के खिलाफ जामा थाना में मामला दर्ज कराया है. जामा थाना पुलिस ने पति और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं:हिंदपीढ़ी में तीसरे दिन भी डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग जारी, स्वास्थ्य विभाग की 36 टीमें कर रही स्क्रीनिंग

इधर, पिता का कहना है कि आर्थिक तंगी से उबरने के लिए अपनी बेटी को एक बकरी दिया था, जिससे एक खस्सी हुआ. दामाद खस्सी बेच कर पैसा नहीं लौटाया, जिस कारण घर में विवाद हुआ और महिला आग में झुलस गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details