झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः आग से झुलसकर विवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार - दुमका में महिला की मौत

दुमका के नगर थाना क्षेत्र में बीती रात घर में आग लगने से विवाहिता बुरी तरह झुलस गई. जिसे आनन-फानन में डीएमसीएच लाया गया, जहां से डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया. वहीं बोकारो ले जाने के दौरान महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.

woman died due to burning
महिला की मौत

By

Published : May 25, 2020, 3:54 PM IST

दुमकाः जिले के नगर थाना क्षेत्र में बीती रात घर में आग लगने से विवाहिता बुरी तरह झुलस गई. जिसे आनन-फानन में डीएमसीएच लाया गया, जहां से डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया गया. वहीं बोकारो ले जाने के दौरान महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- आधी रात को गोलीबारी से दहली राजधानी, 1 युवक गंभीर


ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

विवाहिता के मायके वालों ने उसके पति और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. नगर थाना पुलिस ने महिला के पिता के बयान पर आरोपी पति राजा भंडारी को गिरफ्तार कर लिया. पिता ने बताया कि वर्ष 2012 में दोनों की शादी हुई थी. उसका चार वर्षीय बेटा है. पति बेरोजगार था, वह अक्सर पैसे की मांग को लेकर चंचला को प्रताड़ित किया करता था. कई बार मारपीट कर घर से भी निकाल दिया था. बहरहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details