दुमका: जरमुंडी थाना के मुख्य बाजार में आग तापने के दौरान 55 वर्षीय मंजू देवी नाम की महिला बुरी तरह झुलस गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंजू देवी लकड़ी जलाकर आग ताप रही थी. वहीं, उसके ऊपर एक रैक में एक बड़े डब्बे में पेट्रोलियम पदार्थ रखा था जो उस पर जा गिरा. इस कारण अचानक आग फैला जिसकी चपेट में वह आ गई.
आग तापने के दौरान महिला जली, बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर - दुमका मेडिकल अस्पताल
दुमका जरमुंडी थाना के मुख्य बाजार में आग तापने के दौरान 55 वर्षीय मंजू देवी नाम की महिला बुरी तरह झुलस गई है. इस संबंध में इलाज कर रहे डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. अभिनव शेखर ने बताया कि महिला का शरीर 90 प्रतिशत जल गया है. उन्होंने कहा कि इन्हें विशेष केयर की आवश्यकता है.
डीएमसीएच
इस संबंध में इलाज कर रहे डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. अभिनव शेखर ने बताया कि महिला का शरीर 90 प्रतिशत जल गया है. उन्होंने कहा कि इन्हें विशेष केयर की आवश्यकता है, जो इस अस्पताल में मौजूद नहीं है. इसलिए इन्हें हम रांची रेफर कर रहे हैं.