झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में महिला को पीटा, पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना - दुमका में पुलिस ने महिला की जान बचाई

दुमका के डूबा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के शक में एक महिला की पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों को शांत करा कर महिला की जान बचाई.

दुमका में बच्चा चोर होने के शक में महिला की पिटाई

By

Published : Sep 17, 2019, 9:56 PM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी थाना के डूबा गांव में मंगलवार को पुलिस की सक्रियता से मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. बता दें कि संजू देवी नाम की एक महिला गांव में कहीं से भटकते हुए आ गई थी. ग्रामीणों ने जब महिला को देखा तो उसे बच्चा चोर समझ कर पीटने लगे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करा कर महिला की जान बचाई.

दुमका में टली मॉब लिंचिंग की घटना

घटना को लेकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला को थाने लाकर उसके नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - 65 प्लस टारगेट को पूर करने में जुटी बीजेपी, ST मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

एसडीपीओ ने लोगों से यह अपील किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद लोग नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें और कानून अपने हाथों में न लें अन्यथा इसके परिणाम गंभीर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details