दुमका: पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के दानकुनी थाना क्षेत्र से इस माह 8 जनवरी को 35 लाख की सुपारी लेकर बनारस के लिए एक ट्रक रवाना हुआ. इस सुपारी को महबूब अली ने जयगुरु केरियर से बुक कराया था. चार-पांच दिनों के बाद भी जब ट्रक बनारस नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर और सुपारी बुक कराने वालों ने खोजबीन शुरू की. उन्होंने दानकुनी थाना में मामला दर्ज कराया.
बीस दिनों के बाद ट्रक दुमका से हुआ बरामद
20 दिनों के बाद पुलिस को यह सूचना मिली की जिस ट्रक की तलाश की जा रही है, वह दुमका नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने वहीं से दुमका नगर थाना को सूचित किया और नगर थाना ने ट्रक को बरामद कर लिया. पुलिस ट्रक में बैठे चालक और खलासी को भी पकड़कर थाने ले आई.
ये भी पढ़ें-मानव तस्करी करने वाली पूनम बारला गिरफ्तार, प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर चला रही थी कारोबार