दुमकाः पेयजल जिंदगी की अनिवार्य जरूरतों में एक है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों को साफ स्वच्छ पानी मुहैया कराने की भरपूर कोशिश के दावे करती है. ये दावे ग्रामीण इलाकों फुस्स हो जाते हैं. ऐसा ही हाल है दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के दलदली गांव का. यहां के लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड गठन के बाद किसका हुआ विकास! आदिम जनजातियों को कब होगी मूलभूत सुविधा मयस्सर
कुआं का गंदा पानी सहारा
दुमका जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर शिकारीपाड़ा प्रखंड में स्थित है दलदली गांव. इस गांव में एक भी चापाकल नहीं है. ग्रामीणों को लगभग 1 से 2 किलोमीटर तक उबड़ खाबड़ रास्ते से जाकर पहाड़ के नीचे बने एक पुराने कुएं से पानी भरना पड़ता है. लोगों का कहना है कि बरसात का गंदा पानी इस पहाड़ से उतर कर कुएं में गिरता है. इसके साथ ही चारों ओर से गंदगी भी इस खुले कुएं में जाकर जमा होती है. ग्रामीण इसी पानी को ढोकर अपने घर ले जाते हैं और इसका इस्तेमाल पीने से लेकर दूसरे सारे काम में करते हैं. यह इत्तेफाक ही था कि जब ईटीवी भारत की टीम पहाड़ के नीचे बने इस कुएं का वीडियो शूट कर रही थी, उस वक्त एक सांप पानी में तैरता नजर आया.
वीडियो में देखिए ग्राउंड रिपोर्ट क्या कहते हैं ग्रामीण और ग्राम प्रधान
काफी कठिनाई से पानी भर कर उसे अपने घरों तक ले जा रहे हैं इन ग्रामीणों की समस्या सचमुच काफी विकराल है. ग्रामीणों ने कहा कि बूंद-बूंद पानी के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. इस कुएं का पानी काफी गंदा रहता है, जिसे पीकर अक्सर लोग बीमार पड़ जाते हैं.
दलदली गांव की ग्राम प्रधान पुतुल हांसदा कहती हैं कि पानी की समस्या को लेकर पंचायत सचिव से लेकर प्रखंड कार्यालय का कई बार चक्कर लगाया. जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. अब सभी एकजुट होकर सरकार और जिला प्रशासन से पानी की व्यवस्था की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दुमका के लगवा गांव का मिनी वाटर प्लांट खराब, पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग
क्या कहते हैं शिकारीपाड़ा प्रखंड के बीडीओ
शिकारीपाड़ा प्रखंड के दलदली गांव के लोगों की पानी की समस्या वाकई गंभीर है. इस पूरे मामले पर हमने बीडीओ संतोष कुमार चौधरी से बात की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का निश्चित तौर पर समाधान किया जाएगा. वहां की पूरी रिपोर्ट मंगाकर वे जिले के वरीय अधिकार को भेजेंगे. लोगों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी.
ग्रामीणों की पानी की परेशानी को ईटीवी भारत की टीम ने प्रशासन तक पहुंचा दी है. प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही दलदली गांव के लोगों को पानी की किल्लत से मुक्ति मिल जाएगी.