दुमका:एक तरफ सरकार जल संरक्षण को लेकर प्रतिदिन नई-नई योजना ला रही है. कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं दुमका के जलाशयों में कचरा डाल उसे प्रदूषित किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है.
दुमकाः ऐसे कैसे बचेगा पानी! जब नदियों में खुलेआम डाला जा रहा है कचरा
आज समाज में प्रदूषण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं. वहीं पर्यावरण के प्रति जगरुकता को लेकर प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन चिंता का विषय बन गया है दुमका में जल प्रदूषण. जिस पर किसी का भी ध्यान नहीं है.
दुमका में जल प्रदूषण
क्या कहते हैं लोग
इन जलाशयों को बर्बाद किये जाने से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. उनका कहना है कि जलाशय को खराब कर उसे दूषित किया जा रहा है. वे प्रशासन से इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग कर रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जब इस बाबत ईटीवी भारत के संवाददाता ने जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता विनय मनीष लकड़ा से बात की तो उन्होंने भी माना कि मामला काफी गंभीर है. उन्होंने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही.