दुमका: जलसंकट से जूझ रहे दुमका के कुरुआ गांव के लोगों का गुरुवार को सब्र का बांध टूट गया. नाराज ग्रामीणों ने दुमका रामपुरहाट मार्ग जाम कर दिया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने दुमका मेडिकल कॉलेज की जलापूर्ति के लिए जो पाईपलाईन स्थापित करने का काम चल रहा है उसे रोक दिया.
पानी नहीं मिलने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - Dumka News
सदर प्रखण्ड के कुरुआ गांव के लोगों का कहना है कि दुमका में लोगों को जो पेयजल मिलता है, उसका वाटर प्लांट हमारे गांव में ही है. पूरे शहर को पानी सप्लाई हमारे गांव से होता है, लेकिन चिराग तले अंधेरा की तर्ज पर हमें ही इस पानी से अब तक वंचित रखा गया. हमारे गांव पानी की गंभीर समस्या है, लेकिन हमें पानी नहीं मिल रहा. हमें पानी उपलब्ध कराया जाएगा तब ही हम मेडिकल कॉलेज की पाईपलाईन का काम होने देंगे.
दुमका में पानी नहीं मिलने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
सड़क जाम होने की सूचना पाकर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि मुखिया के पास गांव में पानी जलापूर्ति के लिए फंड है, उससे समस्या का निपटारा किया जाएगा.