झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: आदर्श गांव बनने के बाद भी नहीं बना राशन कार्ड, ग्रामीण हो रहे परेशान - Rural Panchayat Building of Dumka

दुमका के हरिपुर-बाबूपुर गांव के लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. इसे लेकर ग्रामीण पंचायत भवन के सामने एकत्रित हुए और सरकार से राशन कार्ड बनवाने की मांग की.

villagers demanding government to make ration card in Dumka
मांग करते हुए ग्रामीण

By

Published : Jan 31, 2020, 9:27 AM IST

दुमका: जिला के सदर प्रखंड के हरिपुर पंचायत के बाबूपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों का अब तक राशन कार्ड नहीं बना है. इस समस्या को लेकर ग्रामीण पंचायत भवन के सामने एकत्रित हुए. बता दें कि इस बाबूपुर गांव की खास बात यह है कि प्रशासन ने इसे आदर्श ग्राम घोषित किया था. इसके साथ ही पूर्व उपायुक्त ने इसे गोद भी लिया था. इसके अलावे राशन कार्ड के साथ-साथ इस गांव में पानी की भी समस्या है. पांच सौ की आबादी पर दो चापाकल है. सालों से यहां पेयजल की भी समस्या है.

देखें पूरी खबर

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी कार्यालय के चक्कर काफी दिन से लगा रहे हैं लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बना. वे सरकार से राशन कार्ड बनाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी देखें-लोहरदगा में कर्फ्यू में 7 घंटे की मिली ढील, खुलेंगे सरकारी कार्यालय

इस संबंध में जिला परिषद के उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि अगर हरिपुर-बाबूपुर गांव के लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें पानी की परेशानी है तो वह एक-दो दिन के अंदर उस गांव में जाकर समस्या का निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details