दुमका: जिला के सदर प्रखंड के हरिपुर पंचायत के बाबूपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों का अब तक राशन कार्ड नहीं बना है. इस समस्या को लेकर ग्रामीण पंचायत भवन के सामने एकत्रित हुए. बता दें कि इस बाबूपुर गांव की खास बात यह है कि प्रशासन ने इसे आदर्श ग्राम घोषित किया था. इसके साथ ही पूर्व उपायुक्त ने इसे गोद भी लिया था. इसके अलावे राशन कार्ड के साथ-साथ इस गांव में पानी की भी समस्या है. पांच सौ की आबादी पर दो चापाकल है. सालों से यहां पेयजल की भी समस्या है.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी कार्यालय के चक्कर काफी दिन से लगा रहे हैं लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बना. वे सरकार से राशन कार्ड बनाने की मांग कर रहे हैं.