झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में महिला बाहर युवक से लड़ा रही थी इश्क, ग्रामीणों ने पकड़ बनाया बंधक, पुलिस से भी नोकझोंक - लॉकडाउन में पकड़ाए कपल

दुमका में ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में एक शादीशुदा महिला को युवक के साथ पकड़ लिया. उग्र ग्रामीणों ने युवक को बंधक बना लिया. वहीं छुड़ाने गई पुलिस से भी ग्रामीण उलझ गए.

Dumka police, couple caught in lockdown, lover couple, दुमका पुलिस, लॉकडाउन में पकड़ाए कपल, प्रेमी युगल
पकड़े गए कपल

By

Published : Apr 30, 2020, 10:59 AM IST

दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ीहाट गांव के पास एक तालाब के किनारे आसपास के ग्रामीणों ने एक विवाहित महिला के साथ एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. ग्रामीणों ने दोनों को उस महिला के गांव ले गए और युवक को रस्सी से बांध दिया. मामले की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए. महिला के गांववालों ने युवक पर जुर्माना लगा दिया.

लोगों की लगी भीड़

युवक के परिजनों ने थाना को दी जानकारी

युवक भी बगल के गांव का ही रहने वाला है. उसके परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो रामगढ़ थाना पुलिस को उन्होंने सूचना दी. जानकारी के मुताबिक, उक्त महिला देसी शराब बेचने का काम करती है. काफी दिनों से महिला का पति बाहर कमाने गया हुआ था. युवक का बराबर महिला के घर आना जाना था.

ये भी पढ़ें-कोरोना के साथ यमराज का शहर पर धावा, कहा- हमसे है बचना, तो दूर-दूर रहना

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

इधर, कुछ दिन पूर्व महिला का पति बाहर से लौटा तो उसे सब कुछ पता चला. ग्रामीण और उक्त महिला का पति मौके की तलाश में थे कि इन्हें पकड़ा जाए. जानकारी मिली कि दोनों गांव के बाहर घूमने निकले हैं. उनलोगों ने पीछा किया और गांव के बाहर एक तालाब के किनारे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें-दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार, 5 लोगों को लगी गोली, 2 की हालत गंभीर

पुलिस छुड़ाकर थाना लाई, ग्रामीणों ने किया विरोध
पुलिस की टीम गांव पहुंची. हालंकि पुलिस को युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण पुलिस का विरोध करने लगे और उलझ गए. फिलहाल, पुलिस उस युवक को रामगढ़ थाना ले आई है. कुछ लोगों के अनुसार, पुलिस वाहन पर लोगों ने पत्थर भी चलाया, लेकिन किसी तरह की क्षति नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details