दुमका: जरमुंडी थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जरमुंडी थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि दुमका उपचुनाव को देखते हुए सभी वाहनों दो पहिया और चार पहिया की जांच की गई.
दुमका में चलाया वाहन जांच अभियान, दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग - दुमका में वाहनों की जांच
दुमका के जरमुंडी थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई.
वाहनों की जांच
ये भी पढ़े-पुलिस की दबिश के बाद किडनैपर्स ने व्यवसायी को छोड़ा
उन्हेंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी वाहनों की जांच की जा रही है और बताया कि जरमुंडी थाना के दो जगह पर वाहन जांच की जा रही है. जरमुंडी बाजार में और नंदी चौक पर सभी वाहनों को देखा जा रहा है कि कहीं कोई अवैध सामान या कोई आपत्तिजनक चीज तो नहीं ले जा रहे है. ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात भी जांच की गई.