दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लाकड़ा, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, जरमुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान में ओवरलोडेड और बिना परिचालन कागजात के 35 माल वाहक ट्रक को जब्त किया गया.
बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास जिला प्रशासन के निर्देशानुसार डीटीओ, एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अवैध रूप से बिना चालान के चल रहे गिट्टी ( चिप्स )और बालू लदे 35 माल वाहक वाहन को जब्त किया है. सभी वाहनों के वैध कागजात, वाहन परिचालन नहीं रहने के कारण और ओवरलोडेड वाहन रहने के कारण उन्हें जब्त किया है.