दुमका: जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहट के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली व्यक्ति की पीठ में जा लगी. जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हंसडीहा लाया गया. उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने देवघर रेफर कर दिया.
अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, इलाज के लिए देवघर रेफर - दुमका में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली
दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली पीठ में लगने से व्यक्ति घायल हो गया. फिलहाल, व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े-नाबालिग लड़की को अपहरण कर बेचने का आरोपी गिरफ्तार, बेंगलुरु से लड़की बरामद
दरअसल, हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के पास गोली लगने से नंदी मंडल नाम का व्यक्ति घायल हो गया. घायल कुरमाहाट के कुजी गढ़ा के पास बजरंगबली मंदिर से पहले मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने मोटरसाइकिल सवार नंदी मंडल जो पेट्रोल लेकर जा रहा था उसको मारपीठ में गोली लग गई. अज्ञात अपराधी गोली मार कर फरार हो गया. घायल व्यक्ति जरमुंडी थाना के हाथनंगा का रहने वाला है. मौके पर पहुंची हंसडीहा थाना पुलिस घटना के कारणों का छानबीन कर रही है.