दुमकाः जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांजनबोना गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है. इन तीनों मामलों में संबंधित थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
दुमका में दो युवकों ने की आत्महत्या, रेलवे लाइन के पास मिला अज्ञात महिला का शव
दुमका में दो युवकों ने आत्महत्या (Two youths committed suicide in Dumka) की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों मामले में यूडी केस दर्ज की है. वहीं, रेलवे लाइन के पास से एक महिला का शव मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ेंःयहां हर पांचवे दिन एक व्यक्ति कर लेता है सुसाइड, तेजी से बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति
नगर थाना और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पहली घटना मसलिया थाना क्षेत्र के गुलामी बथान गांव की है, जहां 30 वर्षीय सुनील पुजहर ने आत्महत्या की है. परिजनों ने बताया कि सुनील का कमरा काफी देर तक बंद था तो आवाज दी. लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव मिला. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नगर थाना क्षेत्र के बंदरजोरी में दो बच्चों के पिता कोरनेल सोरेन ने घर के बाहर आत्महत्या की है. परिजनों ने शव देखने के बाद नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पत्नी सुनीता मुर्मू ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. आत्महत्या की यही वजह हो सकती है. पुलिस ने पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पांजनबोना गांव में रेलवे लाइन के पास से महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की ट्रेन हादसे में मौत हुई लगता है. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है, ताकि पहचान की जा सके.