दुमकाः जिले के सरैयाहाट के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कल रात यह रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. वहीं, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा सहित अपने अधिकारियों की टीम के साथ उस क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जिसमें ये दोनों रह रहे थे. इस सेंटर को सेनेटाइज कराया गया. इधर आसपास के इलाकों की विशेष चौकसी की जा रही है.
सरैयाहाट के क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि यहां कुल पंद्रह लोगों को रखा गया था. पहले 11 की जांच हुई. जिसमें 2 पॉजिटिव और 9 का नेगेटिव रिपोर्ट आया है. अन्य जो 4 लोग बचे हैं उनका सैंपल भी भेजा जा रहा है. साथ ही अगल-बगल दस बारह परिवार रह रहे हैं, सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उनके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. उनको जरूरत के सामान होम डिलीवरी करायी जाएगी. साथ ही दो तीन किलोमीटर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इस पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जगह-जगह मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.