दुमकाः उपराजधानी के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नोनीहाट गांव में सड़क दुर्घटना में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, आभास मंडल और भगवान पंडित बाइक से खेती का सामान लेने नोनिहाट बाजार आ रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाईक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
सड़क हादसे में दो किसान गंभीर रूप से घायल, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर - दो किसान घायल
दुमका में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा. शहर में आनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसा में दो घायल
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: गांधी जी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की कराई गई मरम्मत
किसानों की स्थिति गंभीर
इस हादसे में घायल दोनों किसानों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. इस वजह से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से यह हादसा हुआ है. बहरहाल घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.