दुमका: सिउड़ी मुख्य सड़क पर मसानजोर थाना के पास झारखंड सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के सामने एक टूरिस्ट बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टूरिस्ट बस का चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बस को जब्त किया और दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस दोनों शव की पहचान में जुट गई है.
दुमका: बस की चपेट में आने से 2 की मौत, शिनाख्त मेंं जुटी पुलिस - दुमका में सड़क हादसा की खबर
दुमका के मसानजोर थाना के पास बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद बस चालक फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस दोनों शव की शिनाख्त मेंं जुटी है.
![दुमका: बस की चपेट में आने से 2 की मौत, शिनाख्त मेंं जुटी पुलिस two people died in road accident in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10099576-776-10099576-1609636756797.jpg)
ये भी पढ़े-फेम इंडिया मैगजीन में गोड्डा सांसद को ऊर्जावान तो बीजेपी झारखंड प्रभारी को सक्रीय सांसद का मिला खिताब
थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि टूरिस्ट बस भागलपुर की ओर से बंगाल की ओर जा रही थी, तभी मसानजोर की ढलान पर झारखंड सरकार के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के सामने इसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में मृत दोनों पुरुष हैं. दोनों शव को दुमका भेज दिया गया है. फिलहाल, दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.