दुमका में हाइवा से दबकर दो मजदूरों की मौत, शव जब्त कर कार्रवाई में जुटी पुलिस - दुमका की खबर
दुमका में हाइवा पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
![दुमका में हाइवा से दबकर दो मजदूरों की मौत, शव जब्त कर कार्रवाई में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14689381-1025-14689381-1646888434478.jpg)
दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में ऑफिस के बरामदे पर आराम कर रहे दो मजदूरों की हाइवा पलटन से मौत हो गई है. स्टोन लदे हाइवा पलटने से मोहम्मद मोत्कबिर और हबीबुल शेख मजूदरों की मौत हुई है. दोनों मृतक पाकुड़ जिला के नगर थाना क्षेत्र के देवतल्ला गांव के रहने वाले थे और पिछले काफी समय से स्टोन क्रशर में मजदूरी कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों मजदूर बरामदे पर आराम कर रहे थे उसी वक्त हाइवा चालक वाहन को बैक कर रहा था और इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर पलट गया. इधर मौके पर शिकारीपाड़ा पुलिस पहुंच चुकी है. एएसआई करमा उरांव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शव को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.