दुमका: जिले के जरमुंडी के विराजपुर गांव में करमा पूजा को लेकर तालाब में नहाने गई 2 बच्ची की डूबकर मौत हो गई. विराजपुर गांव निवासी जय कुमार राकेश की 12 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी और विवेक राकेश की 9 वर्षीय बेटी नीतू कुमारी दोनों बचियां तालाब में नहाने गई थी. जहां तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
तालाब में डूबने से मौत
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहनें नहाने गई थी. बहुत देर हो जाने के बाद घर नहीं पहुंची तब घरवालों ने जाकर देखा तो दोनों का तालाब में शव था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चियों को सीएससी जरमुंडी ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-किसी ने नहीं सुनी फरियाद तो ग्रामीणों ने खुद की एनएच की मरम्मत, आए दिन हो रही थी दुर्घटना
पूरे गांव में मातम
शनिवार को करमा की पूजा है. ऐसे में पूजा की खुशियां मातम में बदल गई हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.