दुमकाःटोंगरा थाना को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बांसकुली गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सनातन गोंराई और हरि गोंराई नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से पुलिस को 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सनातन गोंराई और हरि गोंराई दोनों पिता-पुत्र हैं और दोनों मिलकर लंबे समय से तस्करी करते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःदुमका में 5 शराब तस्कर गिरफ्तार, 51 पेटी माल बरामद
एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना एसपी को मिली थी. सूचना मिलते ही एसपी ने निर्देश पर टोंगरा थाने की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बांसकुली गांव में छापेमारी की और रंगेहाथ सनातन गोंराई और उसके पुत्र हरि गोंराई को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ की गई, जिसमें तीन और तस्करों के नाम का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी लंबे समय से गांजे की तस्करी में संलिप्त थे. उन्होंने कहा कि सनातन का नेटवर्क बिहार के भागलपुर से लेकर कोलकाता तक फैला है. वह भागलपुर से गांजे की खेप मंगवाता था और कोलकाता में सप्लाई करता था. एसडीपीओ ने बताया कि तीन और तस्करों के नाम का खुलासा हुआ है. इसमें मुख्य आरोपी राजू है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्करों पर पहले भी कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है और जेल भी जा चुका है.