दुमका: खलिहान में रखे हुए पुआल के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना जिले के रामगढ़ प्रखंड के सुसनियां पंचायत के छोटा गुंडरो गांव की है. दरअसल, जब पुआल के ढेर में आग लगी उस वक्त वहां बच्चे खेल रहे थे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
खलिहान में रखे पुआल में लगी आग, दो बच्चों की जलने से मौत - news of Jharkhand
दुमका में पुआल के ढेर में आग लगने से उसमें खेल रहे दो बच्चों की जलने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दो बच्चों की जलने से मौत
ये भी पढ़ें-पद्मश्री अवार्ड से नवाजे जाएंगे सरायकेला के शशधर आचार्य, सरायकेला के राजा ने दिलाई थी इसे नई पहचान
बता दें कि आग की चपेट में आने से गांव के छह वर्षीय पाउल किस्कु और आठ वर्षीय संजू टुडू की जल कर मौत हो गई. बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.