झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में चलाया गया वाहन जांच अभियान, स्टोन चिप्स से ओवरलोडेड 57 ट्रक जब्त - दुमका में ट्रक जब्त

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान स्टोन चिप्स से लदे 57 ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया गया.

trucks seized with heavy stone chips in dumka
ट्रक जब्त

By

Published : Jul 5, 2020, 10:34 AM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहलपहरी जोड़ा होटल के पास जिला प्रशासन ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोडेड 57 वाहन को जब्त किया गया. जिसके बाद परिवहन पदाधिकारी के बयान पर सभी जब्त वाहनों पर प्राथमिकी की कार्रवाई की गई.

परिवहन पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के चलाए गए अभियान से अवैध तरीके से वाहन चलाने वाले चालक और मालिकों में हडकंप मच गया है. इस तरह 24 जुन को जिला प्रसासन ने दुमका जिले के बासुकीनाथ में सघन छापामारी कर 57 ट्रकों को जब्त किया. लगातर प्रशासन के अभियान चलाने के बाद भी ट्रक मालिक अवैध स्टोन चिप्स लादकर चलते हैं. जिस कारण सडक खंडहर में तब्दील हो गयी है.

ये भी देखें-राज्य सरकार में शासन चलाने की कुशलता का दिख रहा है अभाव, छोड़ देना चाहिए सीएम पद: बीजेपी

परिवहन पदाधिकारी मनीष लकड़ा का कहना है कि सभी ट्रक में क्षमता से अधिक स्टोन चिप्स लोड हैं और किसी के पास सही कागजात नहीं है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सभी ट्रक पर झारखंड खनिज विक्रेता नियमावली के नियम से जुर्माना लेकर ही छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details