दुमकाः जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भागलपुर बासुकीनाथ बायपास मार्ग बेलगुमा गांव में अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया. इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए. मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को घेर कर के गांव में रखा था. इस बीच इस बात की सूचना जरमुंडी थाना पुलिस को मिली.
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दो घायल - दुमका में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा
दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में जा घुसा. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ग्रामीण ने ट्रक ड्राइवर को घेर कर रखा था. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को छोड़ा जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई.
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में भूख हड़ताल, छठी जेपीएससी विवाद में फिर से आंदोलन शुरू
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ट्रक ड्राइवर को थाने लेकर आई और ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक बंगाल से डिटर्जन पाउडर लोड कर बिहार जा रहा था. वहीं, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है.