दुमका: आगामी विधानसभा चुनाव में संथाल परगना की 5 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस अपना उम्मीदवार देगी. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के झारखंड प्रदेश के महासचिव हरेकृष्ण राय ने यह जानकारी दी. हरे कृष्ण राय ने दुमका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर सीएम की विफलताओं को गिनाया.
संथाल में 5 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी, जानें कौन-कौन सीट हैं शामिल - 5 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद नामांकन का दौर तेज हो गया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने 5 सीटों पर उम्मीदवार देने की बात कही.
तृणमूल कांग्रेस ने 5 सीटों पर देगी प्रत्याशी
तृणमूल कांग्रेस ने संथाल परगना के जिन 5 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. वह विधानसभा सीट है- शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, लिट्टीपाड़ा , नाला और मधुपुर. पार्टी महासचिव हरे कृष्ण राय ने कहा कि रघुवर दास जनता से जुड़े सभी मोर्चे पर असफल साबित हुए और इन्हीं असफलताओं को वे जनता को बिना कर अपने पक्ष में मत मांगेंगे.