झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: महिला कॉलेज में वृक्षारोपण कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

दुमका में मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. संथाल परगना महिला महाविद्यालय दुमका में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उपायुक्त राजेश्वरी बी के साथ महिला कॉलेज की छात्राओं ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

Plantation at Dumka Womens College
दुमका महिला कॉलेज में वृक्षारोपण

By

Published : Oct 10, 2020, 11:38 PM IST

दुमका: विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए लोगों को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है. संथाल परगना महिला महाविद्यालय दुमका में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उपायुक्त राजेश्वरी बी के साथ महिला कॉलेज की छात्राओं ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी

कॉलेज में उपस्थित छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हमें इस लोकतंत्र के त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है. उन्होंने कहा कि योग्य और छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले. कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 साल है. वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरकर जमा कर सकते हैं.

उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि दुमका विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए हर मतदाता 3 नवंबर को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने घर से निकलकर पहले मतदान करें, उसके बाद ही जलपान करें. उन्होंने कहा लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्योहार नहीं है. आपको मत देने का अधिकार मिला है. अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

ये भी पढ़ें:दुमका-बेरमो उपचुनाव में जीत को लेकर बन रही रणनीति, बीजेपी ने की बैठक

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

दुमका चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता नजर आता है तो सी विजिल एप के माध्यम से शिकायत की जा सकेगी. चुनाव के दौरान मतदाता को शराब, धन या किसी अन्य चीजों की लालच देने वाले अब बच नहीं पाएंगे. अभी तक आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की मॉनिटरिंग चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ही करते थे. अब हर व्यक्ति इस पर नजर रख सकेगा. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप लॉन्च किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले की शिकायत कर सकता है. शिकायत प्राप्त होते ही निर्धारित समयावधि में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details