झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top 10 news

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें..झारखंड में बुधवार को मिले 35 कोरोना संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या 2525. दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक का लक्ष्य. प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक स्थानांतरण नीति पर उठाया सवाल. 15 लाख की नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार. ऐसी तमाम बड़ी खबरों की जानकारी के लिए पढ़ें.. top10@11AM

Top ten news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 2, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 11:07 AM IST

  • झारखंड में बुधवार को मिले 35 कोरोना संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या 2525

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,03,990 के पार कर गई है. देश में 2,26,748 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 3,59,354 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 17,822 मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक का लक्ष्य

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. वैक्सीन बनाने का काम जारी है. इस बीच भारत के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मानव पर परीक्षण की अनुमति मिल गई है. देश में अगले महीने से इस टीके का पहले और दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा. इस विषय पर भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉक्टर कृष्णा एल्ला ने वैक्सीन से जुड़ी कई बातों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

  • चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क

भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जानकारी के मुताबिक, चीनी सेना एलएसी पर अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. सूत्रों की मानें तो चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. भारतीय सेना भी चीन की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है. पढ़ें पूरी खबर...

  • CM सोरेन ने कमर्शियल माइनिंग को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- सबका हित ध्यान में रखकर लेना चाहिए निर्णय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कमर्शियल माइनिंग मामले को लेकर मीडिया से बातचीच की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सबका हित ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लेना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कमर्शियल माइनिंग पर नवंबर तक रोक लगाने की उनकी गुजारिश को लेकर केंद्र ने क्या फैसला किया है, इसकी आधिकारिक जानकारी उन्हें नहीं है.

  • CM ने झारखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकार पोर्टल का किया ऑनलाइन उद्घाटन, रियल स्टेट से जुड़े मामलों के निपटारे में मिलेगी पारदर्शिता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकार के पोर्टल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस पोर्टल के जरिए रियल स्टेट से जुड़े प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन में आसानी हो जाएगी.

  • रांची: प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक स्थानांतरण नीति पर उठाया सवाल, दी आंदोलन की चेतावनी

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक स्थानांतरण नीति पर सवाल खड़ा किया है. प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि गलत तरीके से शिक्षक स्थानांतरण किया जा रहा है. वहीं स्थानांतरण नहीं रोकने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन करने की बात कही है.

  • जमशेदपुर: 15 लाख की नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

जमशेदपुर में गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग ने गोलमुरी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त दवाओं की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है. ड्रग इंस्पेक्टर ने उनके खिलाफ गोलमुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.

  • दुमका: भूटान में फंसे 40 मजदूरों की जिला प्रशासन ने कराई घर वापसी, अब भी 80-90 मजदूर वहां हैं मौजूद

दुमका में झारखंड के लगभग 100 से अधिक मजदूर फंसे हुए थे, जो लगातार जिला प्रशासन से घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे थे. जिला प्रशासन ने पहल कर पहले बैच में 40 मजदूरों की घर वापसी कराई है. अब भी भूटान में लगभग 80-90 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाया जाएगा.

  • गुमला में स्मार्ट फोन नहीं मिलने पर नाबालिग ने उठाया जानलेवा कदम, कीटनाशक खाकर की आत्महत्या

गुमला में एक नाबालिग ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लड़के ने अपने पिता से मोबाइल की मांग की थी और पिता के मना करने पर आत्महत्या कर ली.

  • सिमडेगाः करोड़ों की लागत से बना है सदर अस्पताल, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा नदारद

सिमडेगा में सदर अस्पताल की हालत काफी खस्ता है. इस अस्पताल के भवन बड़े-बड़े हैं, हेल्थ इक्वीपमेंट्स भी उपलब्ध हैं लेकिन बिना डॉक्टर इन सुविधाओं का होना न के बराबर है. इस अस्पताल में डॉक्टरों के लगभग 13 स्वीकृत पद हैं लेकिन 6 डॉक्टर ही कार्यरत हैं.

Last Updated : Jul 2, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details