दुमका: दुमका में सोमवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना में सुभान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दुलाल मिर्धा गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
बकरी चोरी के आरोप में हुई थी पिटाई
दुमका: दुमका में सोमवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना में सुभान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दुलाल मिर्धा गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
बकरी चोरी के आरोप में हुई थी पिटाई
दरअसल, काठीकुंड-शिकारीपाड़ा की सीमा पर स्थित झिलमिली गांव में बकरी चोरी के आरोप में दो लोगों की भीड़ ने जमकर पिटाई की थी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. बाद में सुभान मियां की मौत हो गई, जबकि दुलाल मिर्धा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: डेंटिस्ट को कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, फूंक-फूंक कर रख रहे कदम
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, जिसमें तीन व्यक्ति अर्जुन रजवाड़, मन्नत रजवाड़ और वीरेंद्र रजवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व डीएसपी करेंगे.