दुमका:जिले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जाता मामले में अपराधियों ने शहर की हृदयस्थली टीन बाजार चौक स्थित जय श्री झारखंड ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. माना जा रहा है कि देर रात चोरों ने सेंधमारी का दुकान में प्रवेश किया और चोरी की. शनिवार की सुबह दुकान खोलने के बाद दुकान के मालिक को घटना की जानकारी मिली.
दुमका में चोरी और अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में पराधियों ने शहर की हृदयस्थली टीन बाजार चौंक स्थित जय श्री झारखंड ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किए हैं. दुकानदार द्वारा आकलन किया जा रहा है कि कितने रुपए के गहने चोरी हैं. हालाकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब एक लाख रुपये के गहने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.