दुमकाः जिले के दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से राजकुमार माल नामक एक विचाराधीन कैदी ने भागने की कोशिश की. राजकुमार सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर गेट से बाहर निकल गया. हालांकि वो अपनी कोशिश में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाया और वो पकड़ा गया.
राजकुमार माल चोरी के एक मामले में दस दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था. उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया था. कैदी को चार दिन पहले हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत पर उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था.