झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर प्रशासन चौकस, अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

सावन की अंतिम सोमवारी को होनेवाली भीड़ से निपटने के लिये प्रशासन तैयार है. दुमका के एसपी ने एक बैठक कर कांवरियों से होने वाली भीड़ को कैसे निपटा जा सके, उसके लिए योजना बनाई. साथ ही कहा कांवरियो को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी.

कांवरियां

By

Published : Aug 11, 2019, 11:52 PM IST

दुमका: जिले में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर प्रसासन चौकस है. कांवरियो की भीड़ को सुचारू रूप से निपटने के लिये प्रशासन तैयार है. दुमका के एसपी वाई.एस.रमेश ने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. यदि किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती है तो कैसे निपटा जा सके.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- दुमका का कुरूआ पहाड़ कभी था खूबसूरती का पर्याय, आज लड़ रहा पहचान की लड़ाई


दुमका के एसपी ने एक बैठक की जिसमें वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अत्याधिक कांवरियों की भीड़ से कैसे निपटना है, उसकी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. वाईएस रमेश ने कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना से निपटने के लिए वह तत्पर रहते हैं और रहेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

वहीं, सावन की अंतिम सोमवारी के साथ ही बकरीद भी है. जिससे प्रशासन ने दोगुना अलर्ट जारी किया गया है. जगह-जगह पर पुलिस तैनात कर दिए गए हैं. वहीं बाबा मंदिर के आसपास विशेष रूप से कड़े इंतजाम किए गए हैं. कांविरयों पथ में विशेष ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details