दुमकाः विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ (Jharkhand State Safai Karamcharis Association) के बैनर तले दुमका नगर परिषद के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर चले गए हैं. बुधवार को सफाईकर्मी काम ठप कर सैकड़ों की संख्या में नगर परिषद मुख्यालय पहुंचे और मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठ गए. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाइ व्यवस्था चरमरा सकती है.
दुमका में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, चरमरा सकती है सफाई व्यवस्था - मजदूर नेता विजय कुमार दास
दुमका में सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर indefinite strike पर चले गए हैं. इससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है. मजदूर नेता विजय कुमार दास ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक काम ठप रखेंगे.
यह भी पढ़ेंःदुमकाः पुलिसकर्मियों ने सफाई कर्मचारियों को दिया गया साफ-सुथरा रहने का प्रशिक्षण
मजदूर नेता विजय कुमार दास ने बताया कि मजदूरों का साल 2021 का एरियर बकाया है. लगातार डिमांड करने के बावजूद नगर परिषद बकाया राशि भुगतान नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों को मिलने वाला मानदेय भुगतान का कोई तिथि निर्धारित नहीं है. स्थिति यह है कि आधा महीना गुजर जाने के बाद मानदेय दिया जाता है. इससे सफाईकर्मियों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने 5 तारीख तक मानदेय भुगतान किया जाए. इसके साथ ही दैनिक मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिया जाए. विजय कुमार दास ने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है जब तक काम ठप रखेंगे.