दुमका: संयुक्त बिहार के समय 1990 में घाटशिला विधानसभा के विधायक रहे सूर्य सिंह बेसरा, जिन्होंने झारखंड पीपुल्स पार्टी की स्थापना की वह दुमका उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे. शुक्रवार को उपचुनाव के नॉमिनेशन के अंतिम दिन वे अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. यह घोषणा सूर्य सिंह बेसरा ने दुमका में एक प्रेस वार्ता में दी.
सूर्य सिंह बेसरा दुमका उपचुनाव में आजमायेंगे किस्मत, कहा- मेरे पास विकास का विजन - सूर्य सिंह बेसरा ने लोगों से वोट देने की अपील की
1990 में घाटशिला विधानसभा के विधायक रहे सूर्य सिंह बेसरा दुमका उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे. शुक्रवार को उपचुनाव के नॉमिनेशन के अंतिम दिन वे अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने दुमका की जनता से एक बार मौका देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया रक्तदान, कहा- कई लोगों को मिल सकती है नई जिंदगी
विधायक के लिए स्नातक होना अनिवार्य करे चुनाव आयोग
सूर्य सिंह बेसरा में चुनाव आयोग से मांग किया कि आज अधिकांश नौकरी में स्नातक तक की पढ़ाई अनिवार्य है. लेकिन कोई विधायक बनता है तो उसकी उसके लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं है. यही वजह है कि मैट्रिक पास बिना किए वाले भी विधायक बन रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि विधायक बनने की न्यूनतम योग्यता स्नातक होनी चाहिए ताकि जब वे चुनकर जाए तो सभी क्षेत्र के कानूनों की उसकी जानकारी हो और उस आधार वे जनता के लिए काम कर सके.