झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने दिया धरना, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो करेगें आर्थिक नाकेबंदी - दुमका न्यूज

छात्रावासों में सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने धरना दिया. छात्र नेता ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो आज उन्होंने ने धरना दिया है, लेकिन बाद में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी.

students protest against hostel problems in dumka
छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने दिया धरना

By

Published : Mar 17, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:07 PM IST

दुमका:झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से दुमका में लगभग एक दर्जन छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं. इन छात्रावासों में सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने धरना दिया. सिदो कान्हू मुर्मू छात्र टाइगर फोर्स के बैनर तले पुराने समाहरणालय भवन के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबादः डेढ़ साल पहले वासेपुर पुल का हुआ था टेंडर, विभागीय पेंच में फंसा है निर्माण कार्य

क्या हैं इनकी मांग

छात्र-छात्राओं ने कहा कि छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. छात्र अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे जिसमें उनकी मांगे थी जो इस प्रकार है.

  • छात्रावासों में रसोइया अविलंब मुहैया कराया जाए
  • छात्रावास में स्पोर्ट्स सामग्री उपलब्ध कराई जाए
  • छात्रावास में दैनिक समाचार पत्र और मैगजीन उपलब्ध कराई जाए
  • छात्रावासों में लाइब्रेरी कंप्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था की जाए
  • छात्राओं के हॉस्टल में नाइट गार्ड की व्यवस्था की जाए
  • छात्रावासों के लिए अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई जाए
  • सभी छात्रावास में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जाए
  • जर्जर छात्रावासों की अविलंब मरम्मत कराई जाए
  • छात्राओं के लिए नए छात्रावास का निर्माण कराया जाए

    क्या कहते हैं छात्र नेता

    मौके पर मौजूद छात्र नेता श्यामदेव मरांडी ने कहा कि छात्रावास में काफी समस्याएं हैं. इसे लेकर उन्होंने जिले के आला अधिकारियों को सूचित किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. श्यामदेव ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे आर्थिक नाकेबंदी भी करेंगे.
Last Updated : Mar 17, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details