झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के छात्रों ने हेडमास्टर पर दर्ज कराई प्राथमिकी, कहा- सर समय पर नहीं आते और नहीं देते हैं भोजन - दुमका न्यूज

दुमका में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के हेडमास्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी छात्रों की शिकायत पर की गई है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच एसडीपीओ करेंगे.

Scheduled Tribe Residential School
दुमका में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के छात्रों ने हेडमास्टर पर दर्ज कराई प्राथमिकी

By

Published : Apr 21, 2022, 10:17 PM IST

दुमकाः सरकारी विद्यालयों के वैसे शिक्षक जो छात्र-छात्राओं के साथ सही तरीके से पेश नहीं आते और ना ही समय पर स्कूल आते हैं. उन शिक्षकों के लिए चेतावनी है. अब बच्चे जागरूक हो गए हैं. इसका उदाहरण है गोपीकांदर प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के छात्र. यहां के छात्रों ने सामूहिक रूप से थाना में विद्यालय के हेडमास्टर कुमार सुमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंःदुमका में आयेजित होगा साहित्य उत्सव, देशभर से शामिल होंगे साहित्यकार, स्टोरी टेलर, कवि और क्रिटीक

गोपीकांदर प्रखंड के अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय में पढ़ाई कर रहे पहाड़िया समुदाय के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने अपने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार सुमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. छात्रों ने अपने आवेदन में लिखा है कि हमारे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार सुमन कभी विद्यालय में प्रवास नहीं करते हैं. इसके साथ ही तय मेनू के अनुरूप भोजन भी उपलब्ध नहीं करवाते हैं. अंडा नहीं देते हैं और मांगने पर डराते धमकाते हैं. इसके साथ ही जातिसूचक गाली भी देते हैं. छात्रों ने अपनी लिखित शिकायत में यह भी कहा है कि लाइब्रेरी कभी नहीं खुलवाते हैं. हम लोग पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. कंप्यूटर कक्ष भी संचालित नहीं किया जाता है.


एसडीपीओ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपीकंदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. ये सभी बच्चे आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के हैं. इसलिए अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि दो दिन पहले उपायुक्त रविशंकर शुक्ला पहुंचे थे और उन्होंने यहां काफी समय गुजारा था और छात्रों से बातचीत कर समस्याओं की जानकारी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details