दुमका:लोक आस्था और स्वच्छता का महापर्व छठ में उप राजधानी दुमका के सभी छठ घाटों की सफाई लगभग पूरी हो गई है. छठ पूजा (Chhath Puja) में स्वच्छता और पवित्रता का खास तौर पर ध्यान रखा जाता है और इसी को देखते हुए छठ घाटों की सफाई पर विशेष जोर भी दिया जाता है. ऐसे में यहां के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का बीड़ा जिला प्रशासन ने उठाया है.
इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: जानिए, क्यों है महापर्व छठ शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक?
जनता के बीच प्रशासन की एक अलग तस्वीर पेश करने के मकसद से दुमका जिला प्रशासन ने छठ घाटों की साफ-सफाई करने का अभियान शुरू किया है. एसएसबी और झारखंड पुलिस के जवानों ने टीम बनाकर सभी छठ घाटों की सफाई की. इस मौके पर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा भी मौजूद रहे. दुमका जिला प्रशासन के इस अभियान में न सिर्फ पुलिसकर्मी शामिल हैंं, बल्कि समाज के हर तबके के लोग भी अब इस अभियान से जुड़ रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत दुमका के बड़ा बांध छठ घाट से शुरू की गई.