दुमका: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो दुमका दौरे पर हैं. यहां वो भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.
वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. किसानों, महिलाओं, युवाओं सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. सुदेश ने कहा कि इस बार हमलोग भी अपने उम्मीदवार के साथ हैं. इसलिए इसका फायदा लुईस मरांडी को मिलना तय है. लोगों का भी रुझान हमारे साथ है तो सफलता तय है.