झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- ये लड़ाई प्रजातंत्र बनाम राजतंत्र की - पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो

बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी के समर्थन में दुमका दौरे पर पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई प्रजातंत्र बनाम राजतंत्र की है.

special-interview-of-ajsu-supremo-sudesh-mahato-in-dumka
सुदेश महतो

By

Published : Oct 29, 2020, 12:46 PM IST

दुमका: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो दुमका दौरे पर हैं. यहां वो भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.

सुदेश महतो से खास बातचीत

वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल

सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. किसानों, महिलाओं, युवाओं सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. सुदेश ने कहा कि इस बार हमलोग भी अपने उम्मीदवार के साथ हैं. इसलिए इसका फायदा लुईस मरांडी को मिलना तय है. लोगों का भी रुझान हमारे साथ है तो सफलता तय है.

ये भी पढ़ें:बोकारो में CM हेमंत सोरेन ने बोला BJP पर हमला, उपचुनाव के बाद बोरिया बिस्तर समेटकर भेजेंगे गुजरात

यह लड़ाई प्रजातंत्र बनाम राजतंत्र की

सुदेश महतो ने कहा कि हमलोग प्रजातंत्र पर विश्वास करते हैं, जबकि झामुमो राजतंत्र पर. सोरेन परिवार दुमका की जनता की सेवा करने की बात करते हैं, जबकि वे दुमका की जनता से सेवा लेते हैं. राजनीति में हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details