दुमका: एसपी अंबर लकड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हसन को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जब्त हुए ओवर लोड ट्रकों को पुलिस सुरक्षा से भगा लेने का है.
जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी
दुमका: एसपी अंबर लकड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हसन को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जब्त हुए ओवर लोड ट्रकों को पुलिस सुरक्षा से भगा लेने का है.
जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी
बता दें कि शनिवार को DTO ने 56 ट्रकों को ओवर लोड में पकड़ा था. उनपर जुर्माना और अन्य कार्रवाई होनी थी. लेकिन 42 ट्रक चालक पुलिस को चुनौती देते हुए अपने वाहन भगा ले गए.
ये भी पढ़ें-सांसद संजय सेठ किसानों के साथ धान रोपते आए नजर, ट्रैक्टर से की खेत की भी जुताई
क्या कहते हैं एसपी
एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि मामले की जांच होगी. अभी थाना प्रभारी वकार हसन को लाइन हाजिर किया गया है.