दुमकाः जिले में शनिवार को आंध्र प्रदेश के एक मछली व्यवसायी से कार सवार हथियारबंद अपराधियों ने 20 लाख रुपये लूट लिए. व्यवसायी खुद ट्रक ड्राइव कर दुमका के रास्ते गुजर रहा था. इस मामले में जिले के एसपी अंबर लकड़ा का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश के मछली व्यवसायी से 20 लाख की लूट मामले में एसपी का दावा, कहा- जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी - SP claims in case of loot from fish businessman in dumka
दुमका में आंध्र प्रदेश के मछली व्यवसायी से 20 लाख की लूट मामले में एसपी ने जांच शुरू कर दी है. मामले में एसपी का कहना है कि ट्रक ड्राइवर को कार सवार और बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूटपाट और हाथापाई की है. एसपी ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
![आंध्र प्रदेश के मछली व्यवसायी से 20 लाख की लूट मामले में एसपी का दावा, कहा- जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी SP claims in case of loot from fish businessman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7797459-thumbnail-3x2-loot.jpg)
मछली व्यवसायी से 20 लाख की लूट मामला
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल
एसपी का दावा जल्द करेंगे अपराधियों को गिरफ्तार
दुमका एसपी का यह दावा है कि व्यवसायी के साथ लूटपाट की शिकायत मिलने के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.