झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

SIRB की महिला आरक्षी के साथ सहकर्मी ने किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार - महिला आरक्षी का यौन शोषण

दुमका में एक एसआईआरबी की महिला आरक्षी ने अपने ही सहकर्मी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. थाना में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2021, 9:50 PM IST

दुमका:एसआईआरबी (स्पेशल इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक महिला आरक्षी ने अपने एक सहकर्मी आरक्षी नवीन मालतो पर शादी का झांसा देकर 3 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले को लेकर महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जवान नवीन मालतो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़ें: #Jeene do: दुमका में SIRB जवान ने महिला सिपाही की बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार


गुमला जिला की रहने वाली आरक्षी ने महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि एसआईआरबी में ही कार्यरत गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी इलाके के रहने वाले नवीन मालतो ने 2018 से मुझे शादी का प्रलोभन देकर एसपी कॉलेज रोड में किराए के मकान में रखा था. इस दौरान वह लगातार मेरे साथ यौन सम्बन्ध बनाता रहा. साथ ही नवीन ने मेरा अश्लील वीडियो भी बनाया है. कई बार मना करने के बावजूद उसने मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. अब जब मैं उसे शादी करने की बात कहती हूं तो वह कहता है अब तुझमें कुछ नहीं रहा तो मैं क्यों तुमसे शादी करूं.



6 लाख रुपये हड़प लेने का भी लगाया आरोप

महिला आरक्षी ने जवान नवीन पर छह लाख रुपये हड़पने का भी आरोप लगाया है. महिला थाना में उसने जो लिखित आवेदन दिया है, उसके अनुसार नवीन ने उसके बैंक के अकाउंट पासबुक और एटीएम भी ले लिए थे और धीरे-धीरे छह लाख निकाल लिए.


इसे भी पढ़ें: मसाज के बाद दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम रहने पर कर दी महिला की हत्या



महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने दी जानकारी

मामला पुलिसकर्मियों से जुड़ा था इसलिए विभाग खुलकर सामने नहीं आया. महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने जानकारी दी कि जो केस दर्ज कराया गया है, उसमें हमने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details