दुमका:एसआईआरबी (स्पेशल इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक महिला आरक्षी ने अपने एक सहकर्मी आरक्षी नवीन मालतो पर शादी का झांसा देकर 3 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले को लेकर महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जवान नवीन मालतो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: #Jeene do: दुमका में SIRB जवान ने महिला सिपाही की बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुमला जिला की रहने वाली आरक्षी ने महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि एसआईआरबी में ही कार्यरत गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी इलाके के रहने वाले नवीन मालतो ने 2018 से मुझे शादी का प्रलोभन देकर एसपी कॉलेज रोड में किराए के मकान में रखा था. इस दौरान वह लगातार मेरे साथ यौन सम्बन्ध बनाता रहा. साथ ही नवीन ने मेरा अश्लील वीडियो भी बनाया है. कई बार मना करने के बावजूद उसने मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. अब जब मैं उसे शादी करने की बात कहती हूं तो वह कहता है अब तुझमें कुछ नहीं रहा तो मैं क्यों तुमसे शादी करूं.