दुमकाः विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर लगभग सालभर से बंद है. मंदिर पर आश्रित स्थानीय लोग, स्थानीय दुकानदार, पंडा-पुरोहितों के समक्ष रोजी रोजगार का समस्या उत्पन्न हो गई. सीधे मंदिर से जुड़े लोग आज भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका में अनलॉक होते ही कोरोना को लेकर लोग लापरवाह, एसडीएम ने 5 दुकानों को किया 15 दिनों के लिए सील
कोरोना महामारी के कारण बासुकीनाथ धाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के आयोजन पर लगातार दूसरे वर्ष भी संकट के बादल मंडराने लगे है. लॉकडाउन की वजह से महीनों से बासुकीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद है. एक माह बाद शुरू होने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेला के आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. ऐसे में श्रावणी मेला के भरोसे सालभर की अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वाले पंडा-पुरोहितों सहित स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है.
उपायुक्त झुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि अगर इस माह सब ठीक-ठाक रहा तो मंदिर खुलने पर सरकार निर्णय ले सकती है. स्थानीय दुकानदारों और पंडा पुरोहितों के लिए प्रशासन की ओर से जल्दी ही राहत की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला पर अभी तक सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है.
स्थानीय दुकानदार ने साझा किया दर्द