दुमका: महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. आज के दिन शिवलिंग पर जलार्पण करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में श्रद्धालु इस मौके पर बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर भक्तों में उत्साह - शिवरात्रि 2020
बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि असीम शांति की प्राप्ति हो रही है. इस दौरान शिवभक्तों ने अपनी श्रद्धा भक्ति भावना ईटीवी भारत से शेयर की.
चरम पर शिवभक्त का उत्साह
बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि असीम शांति की प्राप्ति हो रही है. इस दौरान शिवभक्तों ने अपनी श्रद्धा भक्ति भावना ईटीवी भारत से शेयर की. बता दें कि रात में शिव बारात की आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, शिव पार्वती विवाह के अवसर पर भोले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था कर रखी है.