दुमका:जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुशील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. नवल किशोर सिंह शिकारीपाड़ा के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने एसपी अंबर लकड़ा को शिकायत की थी कि डीटीओ के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर सुशील कुमार से उन्होंने सहयोग मांगा था पर वे एक्टिव नहीं हुए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले जिला परिवहन पदाधिकारी एफ बारला वाहनों की जांच के लिए शिकारीपाड़ा गए हुए थे. यहां उन्होंने पुलिस से सहयोग मांगा लेकिन किसी तरह का सहयोग जब उन्हें प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी.
दुमका: शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुशील कुमार किए गए लाइन हाजिर, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नहीं किया था सहयोग - jharkhand news
वाहन चेकिंग के दौरान सहयोग नहीं करने वाले शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुशील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. ये कार्रवाई उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की शिकायत के बाद की गई है. हालांकि एसपी अंबर लकड़ा का कहना है कि सुशील कुमार को हटाया जाना एक रेगुलर प्रक्रिया है.
ये भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में शिकारीपाड़ा थाना एसआई अभिनव कुमार घायल, बाइक के पोल में टकराने से हुआ हादसा
जिले के उपायुक्त ने एसपी की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने एसपी को शिकायत की थी कि मांगने के बावजूद डीटीओ को शिकारीपाड़ा थाने से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला. इसके बाद एसपी अंबर लकड़ा ने कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. इस संबंध में एसपी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी को हटाया जाना एक रेगुलर प्रक्रिया है प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कार्रवाई की गई है. उपायुक्त ने जो शिकायत की थी उसकी अलग से जांच चल रही है.