रांची/हैदराबादः जेएमएम झारखंड में 4 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी सुप्रीमो एकबार फिर दुमका से चुनावी मैदान में हैं. यहां उनका एकक्षत्र राज रहा है. पिछली बार भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी.
दुमका में है शिबू सोरेन का एकक्षत्र राज, 8 बार रह चुके हैं सांसद - दुमका
9वीं बार जीत दर्ज करने मैदान में उतरे हैं शिबू सोरेन. 2002 से वो दुमका सीट पर काबिज.
दुमका से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन 10वीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. उनका जन्म रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में 11 जनवरी, 1944 को हुआ. पिता की मौत के बाद उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना. उन्होंने महाजनों के खिलाफ धान काटो आंदोलन चलाया.
1977 में शिबू सोरेन सियासत की तरफ मुड़े. लेकिन टुंडी से चुनाव हार गये. जिसके बाद उन्होंने दुमका को अपनी सियासी कर्मभूमि बनाया. 1980 में दुमका से पहली बार लोकसभा चुनाव जीता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पहले सांसद बने. वो यहां से 8 बार सांसद रह चुके हैं. शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं.